Friday, April 15, 2016

बाबा साहब के 125वें जन्मोत्सव को संविधान खरीदकर ज्ञानोत्सव मनाएं।

बाबा साहब के 125वें जन्मोत्सव को
संविधान खरीदकर ज्ञानोत्सव मनाएं।

ऑल इण्डिया एससी/एसटी रेलवे एप्लाईज एसोशिएशन, कपूरथला कोच फैक्ट्री की जोनल इकाई की ओर से 14 अप्रैल, 16 को आयोजित बाबा साहब के 125वें जन्मोत्सव कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए हक रक्षक दल (HRD) के राष्ट्रीय प्रमुख डॉ. पुरुषोत्तम मीणा ने आह्वान किया कि वंचित वर्ग के लोगों को संविधान खरीदकर बाबा साहब के जन्मदिन को ज्ञानोत्सव के रूप में मनाना चाहिए। भारी संख्या में उपस्थित जनसमूह की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच डॉ. मीणा जी ने बाबा साहब के योगदान और संविधान की जानकारी प्रदान करके लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। ऐसी जानकारियां दी जिनसे अधिकतर लोग अनभिज्ञ थे। कार्यक्रम के बाद श्रोताओं ने डॉ. मीणा जी से मिलकर व्यक्तिगत रूप से ख़ुशी का इजहार किया। महिलाओं तक ने डॉ. साहब के भाषण को सराहा। डॉ. मीणा जी कहा कि बाबा साहब ने शिक्षित बनो पहला नारा दिया था, जिसके बाद हम डिग्रीधारी और नौकर तो बन गए लेकिन सच में शिक्षित बनना अभी भी शेष है। लोगों को संविधान तथा नियम कानूनों को पढ़ना चाहिए और जागरूक तथा सतर्क नागरिक बनना चाहिए। जिससे बकवास वर्ग के शोषण से मुक्ति मिल सके और मोस्ट मूवमेंट मजबूत हो सके। डॉ. मीणा जी की ओर से मोस्ट और बकवास की व्याख्या लोगों को बहुत पसन्द आयी। डॉ. साहब ने आह्वान किया कि हमें बाबा साहब का गुणगान करने या बाबा साहब को भगवान बनाने के बजाय, जो कुछ वंचित समाज के लिए बाबा साहब ने किया उसपर विचार, चिंतन और मन्थन करना चाहिए। संविधान का ज्ञान हासिल करना चाहिए। इसके अलावा बहुत सी बातें बतलाई। कार्यक्रम में एसोशिएशन की जोनल बॉडी के अध्यक्ष जीत सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रनजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार, उपाध्यक्ष के एस खोकर, सचिव आर सी मीणा, कोषाध्यक्ष सोहन बैठा, अतिरिक्त सचिव करण सिंह सहित स्थानीय पंजाबी लेखक बी एल सांपला, मैडम आशा क्लियर, के एल जस्सल, धर्मपाल पैंथर, श्रीमती बैठा आदि अनेकों वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये। जबकि मैडम दिव्याना इक्का, मैडम बिमला और रूपो वालिया की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा। आयोजन की समाप्ति के बाद डॉ. मीणा जी से फिर से कपूरथला पधारने का निवेदन किया गया। कार्यक्रम के शुरू में डॉ. मीणा जी की ओर से झण्डा वन्दन किया गया, जबकि अंत में प्रमुख कार्यकर्ताओं और वक्ताओं को समृति चिह्न भेंट किये। खुद मीणा जी को भी समृति चिह्न भेंट किया गया।

निवेदक
जीत सिंह-जोनल अध्यक्ष
आर सी मीणा-जोनल सचिव
कपूरथला। पंजाब।

No comments:

Post a Comment