Showing posts with label अनंतमूर्ति. Show all posts
Showing posts with label अनंतमूर्ति. Show all posts

Wednesday, September 25, 2013

मोदी को हिंदुत्व की समझ नहीं, इसे बर्बाद कर देंगे : अनंतमूर्ति

'मैंने नेहरू और इंदिरा गांधी का भी बेहद विरोध किया था, लेकिन आज तक कांग्रेस के किसी नेता की प्रतिक्रिया वैसी नहीं रही जैसी फूहड़ प्रतिक्रिया बीजेपी नेताओं और समर्थकों की रही। इससे संकेत मिलता है कि यह पार्टी बौद्धिक असहमति तक बर्दाश्त नहीं कर सकती।'
नई दिल्ली।। नरेंद्र मोदी विरोधी बयान से विवादों में घिरे ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार यू आर अनंतमूर्ति ने कहा कि मोदी को हिंदुत्व की समझ नहीं है वह इसकी विविधता नष्ट कर देंगे।

जाति व्यवस्था पर आधारित बहुचर्चित किताब 'संस्कार' के लेखक अनंतमूर्ति ने कहा, 'हिंदुत्व का मूल है समावेशी अवधारणा, इसकी विविधता। सैकड़ों तरह की सोच ने इस जीवन दर्शन का निर्माण किया है और मोदी को इसकी समझ नहीं है। वह इस खूबसूरती को नष्ट कर देंगे।'

उल्लेखनीय है कि उन्होंने पिछले हफ्ते बेंगलुरु के एक साहित्यिक समारोह में कहा था कि वह ऐसे भारत में नहीं रहना चाहेंगे जहां मोदी प्रधानमंत्री हों। साहित्य अकादमी के अध्यक्ष रहे अनंतमूर्ति ने इस विवाद के संबंध में कहा, 'मैंने नेहरू और इंदिरा गांधी का भी बेहद विरोध किया था, लेकिन आज तक कांग्रेस के किसी नेता की प्रतिक्रिया वैसी नहीं रही जैसी फूहड़ प्रतिक्रिया बीजेपी नेताओं और समर्थकों की रही। इससे संकेत मिलता है कि यह पार्टी बौद्धिक असहमति तक बर्दाश्त नहीं कर सकती।'

अपने बयान पर कायम अनंतमूर्ति ने कहा, 'मोदी बौद्धिक रूप से खोखले व्यक्ति हैं, इसलिए दिखावा पसंद हैं। वह आत्मविश्लेषण नहीं कर सकते। नहीं तो वह गुजरात के 2002 के दंगे के करीब दशक भर बाद भी यह नहीं कहते कि कोई कुत्ते का बच्चा भी गाड़ी के नीचे आ जाता है तो अफसोस होता है।' उन्होंने कहा कि इसका अर्थ है कि मोदी अभी वहीं के वहीं हैं। ऐसे जड़ व्यक्ति पर क्या इतना भरोसा किया जा सकता है?'

बीजेपी के उनके ऊपर अवसरवादी होने का आरोप लगाने के संबंध में अनंतमूर्ति ने कहा, 'मैं हमेशा अपने आपको 'क्रिटिकल इनसाइडर' (तटस्थ आलोचक) मानता रहा हूं। मैं बौद्धिक हूं। साक्षी भाव रखना मेरा धर्म है।' स्त्रोत : नव भारत टाइम्स, २२.०९.२०१३