Showing posts with label प्रवक्ता सम्मान-2013. Show all posts
Showing posts with label प्रवक्ता सम्मान-2013. Show all posts

Sunday, October 20, 2013

डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश' को प्रवक्ता सम्मान-2013

देश की महत्वपूर्ण वेबसाइट प्रवक्ता डाट कॉम (http://www.pravakta.com/) के पांच साल पूरे होने पर कांस्टीट्यूशन क्लब, नयी दिल्ली के स्पीकर हाल में 18 अक्टूबर, 2013 को आयोजित सम्मान समारोह में प्रेसपालिका के प्रकाशक एवं संपादक और जर्नलिस्ट्स, मीडिया एंड रायटर्स वेलफेयर एसोसिएशन,के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश' को ‘प्रवक्ता सम्मान-2013’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सोशल मीडिया के क्षेत्र में विशिष्ठ योगदान के लिए प्रदान किया गया है।

प्रख्यात पत्रकार श्री राहुल देव ने डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश' को शॉल एवं प्रतीक चिन्‍ह भेंटकर सम्‍मानित किया। इस अवसर प्रवक्ता डॉट कॉम के संपादक संजीव सिन्हा, प्रवक्ता डॉट कॉम के प्रबंधक भारत भूषण सहित वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह, जगदीश उपासने, जयदीप कर्णिक सहित देश के अनेक महत्वपूर्ण पत्रकार, साहित्यकार एवं बुद्धिजीवी मौजूद थे।





डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश' को 2011 में भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित सम्मान समारोह में "आइसना राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान" से भी सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश' के कई सौ आलेख दर्जनों महत्वपूर्ण न्यूज पोर्टलों पर प्रमुखता से प्रकाशित हो चुके हैं।