नागराज बनाम मैसूर राज्य (१९६४ ए आई आर २६९) में निर्णय देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अधिनियम की धारा २६ में प्रावधान है कि सहायक अधीक्षक से नीचे की श्रेणी का कोई भी अधिकारी जिसे उपधारा ३ के अंतर्गत अधिकृत किया हो और उपधारा ३ में प्रावधान है कि धारा ८ के प्रावधानों के अध्यधीन सहायक अधीक्षक से नीचे की श्रेणी के किसी पुलिस अधिकारी को दण्डित करने का अधिकार महानिरीक्षक को होगा| इसका अभिप्राय यह है कि महानिरीक्षक एक उपनिरीक्षक को बर्खास्त कर सकता है जो कि सहायक अधीक्षक से निम्नतर श्रेणी का होता है| इसलिए अपीलार्थी के अभियोजन के लिए राज्य सरकार से कोई स्वीकृति लेने की कोई आवश्यकता नहीं है यहाँ तक कि यदि उसने अपने शासकीय कार्य निष्पादन के समय यह अपराध किया हो|
आप सबका हार्दिक स्वागत है! यहाँ पर "प्रेसपालिका" (राष्ट्रीय हिन्दी पाक्षिक) और "ऑल इण्डिया प्रेसपालिका-प्रेस-क्लब" की मौलिक ख़बरों, आलेखों तथा अन्य स्रोतों से प्राप्त संकलित विभिन्न विषयों के अन्य शोधपूर्ण तथा तथ्यपरक आलेखों और विचारों के साथ-साथ देश के प्रमुख प्रान्तों की राजधानियों/प्रमुख शहरों की तथा राजस्थान के सभी जिलों की अन्य पापुलर स्रोतों, समाचार-पत्रों से प्राप्त ताजा खबर, समाचार और हलचल भी प्रस्तुत हैं! सुधि पाठक भी इसमें अपना स्रजनात्मक योगदान कर सकते हैं!
Showing posts with label अभियोजन स्वीकृति. Show all posts
Showing posts with label अभियोजन स्वीकृति. Show all posts
Thursday, March 1, 2012
Subscribe to:
Posts (Atom)