केन्द्रीय सूचना आयोग ने प्रकरण सी आई सी /पी बी/ए /2007/ 00078 : मैथ्यू पल्मतम बनाम दूर संचार विनियामक प्राधिकरण के निर्णय में कहा है कि प्रत्यर्थी ने आवेदक द्वारा मांगी गयी सूचना के प्रकटन में अनावशयक प्रतिरोध दिखाया है| यदि वे अपने साथियों के लिए इस प्रकार की गोपनीयता बरतते हों तो वे आम नागरिक के लिए किस प्रकार खुलापन व पारदर्शिता अपना सकते हैं| पक्षकारों को सरकारी विभाग की कार्यप्रणाली में अधिकतम प्रकटन का अनुसरण कराने व खुलापन प्रोन्नत करने का परामर्श दिया जाता है|
इंटरनेट के दौर में कम हो रही है पठनीयता !
16 hours ago
No comments:
Post a Comment